24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: सरकार किसी भी पार्टी की रही, मंत्रिमंडल में जयपुर रहा आगे

प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। इसके साथ ही शुरू हो गया है चर्चाओं का दौर। किस पार्टी की सरकार बनेगी, कौन होगा अगला मुख्यमंत्री। यह नहीं चर्चा यह भी है कि जयपुर से आखिर मंत्रिमंडल में किस-किस नेता को जगह मिलेगी ?

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 29, 2023

Rajasthan Election

प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। इसके साथ ही शुरू हो गया है चर्चाओं का दौर। किस पार्टी की सरकार बनेगी, कौन होगा अगला मुख्यमंत्री। यह नहीं चर्चा यह भी है कि जयपुर से आखिर मंत्रिमंडल में किस-किस नेता को जगह मिलेगी ? पुराने आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जयपुर को उचित प्रतिनिधित्व मिलता आया हैं वर्तमान सरकार में ही जयपुर से तीन विधायक कैबिनेट मंत्री हैं। हालांकि इस बार इनमें से दो को टिकट नहीं मिला है। इनकी जगह कांग्रेस ने हवामहल से आर.आर. तिवाड़ी और झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। 2008 में परिसीमन के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें मिली थी और बृजकिशोर शर्मा को मंत्री बनाया गया।

भाजपा के नए चेहरे चुनाव मैदान में

भाजपा की बात की जाए तो जयपुर की हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सांगानेर से नए प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शेष तीन सीटों पर पुराने चेहरों को ही मौका दिया गया है। ऐसे में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां से कई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इसमें विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी का नाम संभावित सीएम के चेहरों में शामिल है।

ये रहे सरकारों में जयपुर से मंत्री

2018-महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव

2013-अरुण चतुर्वेदी, राजपाल सिंह शेखावत, कालीचरण सराफ, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश वर्मा

2008-बृजकिशोर शर्मा

2003-घनश्याम तिवाड़ी, नरपत सिंह राजवी और कालीचरण सराफ