जयपुर। मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ लगातार तीसरी बार अपनी सीट बचाने में सफल हो गए हैं। सराफ ने कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा को 1723 वोटों से पराजित किया। मालवीय नगर सीट की मतगणना की शुरुआत से ही रोचक रही। कभी अर्चना शर्मा आगे होती तो दूसरे ही राउंड में कालीचरण बाजी मार लेते।
जीत के बाद कालीचरण सराफ ने कहा मुझे जीत का पूरा यकीन था। मालवीय नगर भाजपा का गढ़ है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने विकास के कार्य जनता तक नहीं पहुंचा सकी। इसलिए विकास के आधार पर वोट नहीं पड़े क्षेत्र और जाति के आधार पर मतदान हुआ है।