
Rajasthan Election Results 2023
Rajasthan Election Results 2023 : टोंक. टोंक विधायक सचिन पायलट ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों कांग्रेस को मिली करारी हार पर कहा कि प्रदेश की जनता का निर्णय अंतिम है। हम लोगों को जनता ने विपक्ष की जिम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे। दूसरी बार विधायक बनने के बाद सचिन पायलट सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने आए थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी की हार हुई है। लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा है। सबका उद्देश्य था कि सरकार रिपीट करेंगे। अब जब हम बहुमत नहीं ला पाए तो आत्म विश्लेषण करेंगे। उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में हुई हार पर जयपुर व दिल्ली में आयोजित संगठन की बैठक में मंथन करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी वाले सवाल पर कहा कि चुनाव नजदीक है। ऐसे में हमें वापस जनता के बीच जाना पड़ेगा। जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
सीएम ओएसडी के आरोप चिंताजनक
निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद लगाए गए आरोपों पर पूछे गए सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आरोप चिंताजनक हैं। उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस आलाकमान पर ध्यान देगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में पायलट ने पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से लगाए गए आरोप पर कहा कि ऐसा स्टेटमेंट देना आश्चर्यजनक है। इसलिए है कि वो निर्वतमान सीएम के ओसडी हैं। ऐसे में चिंता का विषय है। इसमें क्या सच है, क्या झूठ है ये तो देखा जाएगा। लेकिन पूरी उम्मीद है पार्टी इस पर कहीं ना कहीं ध्यान देगी। जो बोला है वो चिंता का विषय है।
Published on:
04 Dec 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
