
Rajasthan Elections 2023
Rajasthan Elections 2023 : जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 14 नवम्बर से चल रही होम वोटिंग प्रक्रिया रविवार को खत्म हुई। जयपुर में 7 हजार 230 में से 6 हजार 970 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे ही मतदान किया। वहीं 91 मतदाता अपने जीवन का अंतिम वोट नहीं दे पाए। मतदान दल जब होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर पहुंचा तो उनके परिजन ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। पहले चरण में 19 में से 18 विधानसभा क्षेत्रों में 169 मतदाता नहीं मिले। ऐसे अनुपस्थित मतदाताओं के घर पर अब दोबारा पोलिंग पार्टी 20 और 21 नवम्बर को जाकर उनका मतदान करवाएगी।
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई।
जयपुर : होम वोटिंग में 7 हजार 230 पंजीकृत
प्रकाश राजपुरोहित ने बताया होम वोटिंग के लिए जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7 हजार 230 पंजीकृत थे। जिनमें से 6 हजार 970 ने अपने से ही मतदान किया। होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 91 मतदाताओं का निधन हुआ वहीं, 169 मतदाता अनुपस्थित रहे। होम वोटिंग के अंतिम दिन 145 मतदाताओं ने मतदान किया। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 19 एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 136 वोटर्स ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी इस बार लड़ रहे है चुनाव, एक पर तो है रेप का आरोप
कोटपूतली - 306
विराटनगर - 226
शाहपुरा - 294
चौमूं - 335
फुलेरा - 226
दूदू - 336
झोटवाड़ा - 660
आमेर - 302
जमवारागढ़ - 244
हवामहल - 348
विद्याधर नगर - 271
सिविल लाइंस - 633
किशनपोल - 303
आदर्श नगर - 343
मालवीय नगर - 615
सांगानेर - 319
बगरू - 466
बस्सी - 244,
चाकसू - 499।
जयपुर में होम वोटिंग के लिए करवाया था पंजीकरण
गौरतलब है कि जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण करवाया था।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बड़ा अपडेट, अब इस दिन होगा जारी
Updated on:
20 Nov 2023 11:38 am
Published on:
20 Nov 2023 11:37 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
