6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 में सॉफ्ट हिंदुत्व की झलक: गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होगा राहुल गांधी का रोड शो

Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर में प्रस्तावित रोड शो से पहले कांग्रेस भी अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी के जरिए जयपुर की चारदीवारी के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी। राहुल गांधी का दौरा 16 नवंबर को जयपुर में प्रस्तावित है।

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi_1.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर में प्रस्तावित रोड शो से पहले कांग्रेस भी अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी के जरिए जयपुर की चारदीवारी के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी। राहुल गांधी का दौरा 16 नवंबर को जयपुर में प्रस्तावित है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के रोड शो के जरिए कांग्रेस हवा महल, किशनपोल, आदर्श नगर और मालवीय नगर के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की उड़ी अफवाह, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

सॉफ्ट हिंदुत्व का भी संदेश
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का रोड शो जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा और उसके बाद बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार में रोड शो के दौरान कई अन्य धार्मिक स्थलों पर भी राहुल गांधी पूजा अर्चना करते हुए नजर आएंगे। राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने के जरिए भाजपा के हिंदुत्व को कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए जवाब देने की तैयारी है। हाल ही में कांग्रेस की 7 गारंटी योजना यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर से पूजा अर्चना करके यात्रा की शुरुआत की थी और उसी दिन शाम को गोविंद देव जी मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी।

यह भी पढ़ें- नड्डा एक ही दिन में 7 विधानसभा करेंगे कवर, 17 को तूफानी दौरे में तीन सभाएं और संगठनात्मक बैठक

परकोटे में रोड शो की एक वजह ये भी
वहीं, राहुल गांधी के परकोटे में रोड शो की एक वजह यह भी है कि परकोटे की किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कब्जा है ऐसे में कांग्रेस का प्रयास है कि इन सीटों पर कब्जा बरकरार रखा जाए। वहीं इन्हीं सीटों पर भाजपा की भी नज़र है, इसी को लेकर भाजपा भी पीएम मोदी का रोड शो कराना चाहती है। इसके बाद राहुल गांधी रात 8 बजे बिड़ला सभागार में युवाओं से संवाद करेंगे। इसमें युवा उद्यमी, और सोशल वर्कर भी शामिल होंगे।

प्रियंका गांधी का भी दौरा प्रस्तावित
सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे के आसपास प्रियंका गांधी का दौरा करवाया जाना प्रस्तावित है। जयपुर शहर के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने भी प्रियंका गांधी का दौरा करवाने की मांग पार्टी नेतृत्व से की है।