
कांग्रेस-भाजपा के नेता बुधवार को देर रात तक बागियों से बिगड़े गणित के समीकरण साधने में लगे रहे। रूठों को मनाने के लिए संगठन में प्रमुख पद देने के साथ ही सरकार बनने पर बोर्ड, आयोग व निगम में अध्यक्ष बनाने तक के आश्वासन दिए गए हैं। दलों के दावे हैं कि ज्यादातर नेताओं से बात हो गई है। गुरुवार को नाम वापस ले लेंगे। उधर, भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजपाल सिंह को मनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोन आने की बात कही जा रही है।
पहले केंद्रीय नेताओं से बात, फिर राज्य के नेताओं ने कराई
कांग्रेस पार्टी ने डैमेज कंट्रोल की कमान केंद्रीय नेता मुकुल वासनिक, शक्तिसिंह गोहिल, शकील अहमद और भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी है। दावा किया जा रहा है कि काफी हद तक बागी हुए प्रमुख नेताओं से बात हो गई है। कुछ बड़े नेताओं ने बुधवार को वॉर रूम में इन नेताओं से मुकालात भी की। कहा जा रहा है कि कई बड़े नेता गुरुवार को अपने नामांकन पत्र वापस लेकर पार्टी का प्रचार करेंगे। पार्टी के कुछ प्रत्याशियों ने बागी हुई बड़े नेताओं को अपने जातिगत समीकरण में देखते हुए बिठाने से मना कर दिया है। केंद्रीय नेताओं ने बागियों को मनाने के लिए कई नेताओं की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट व अन्य बड़े नेताओं से भी बात कराई। ज्यादातर को संगठन में पद देने के साथ ही सरकार बनने पर सत्ता में भागीदारी देने का भी आश्वासन दिया है।
बागियों से रात तक बात, दिल्ली से भी मिले आश्वासन
भाजपा के केंद्रीय व राज्य के नेता देर रात तक बागियों से संपर्क साधते रहे। जो बागी इन नेताओं से नहीं माने, उन्हें दिल्ली से फोन कराए गए। यही वजह रही कि पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोन आने के चर्चा रही। इसके अलावा सवाईमाधोपुर से बागी हुई आशा मीना, शिव से रविंद्र सिंह भाटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सांचौर से जीवाराम चौधरी, कोटपुतली से मुकेश गोयल सहित अन्य नेताओं को मनाने की मशक्कत चलती रही। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बातचीत करते रहे। संगठन ने ज्यादातर बागियों के मानने का दावा किया है।
आज साफ होगी तस्वीर
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन भरने वाले 94 उम्मीदवारों ने बुधवार तक नाम वापस ले लिया। गुरुवार दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की असल तस्वीर साफ होगी।
Updated on:
09 Nov 2023 09:59 am
Published on:
09 Nov 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
