
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : महिलाओं, दिव्यांग और यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार अनोखी पहल की है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग बूथ, आठ-आठ महिला और यूथ बूथ बनाए जाएंगे। दिव्यांग बूथ की कमान दिव्यांग कार्मिकों के हाथ होगी। इसी प्रकार महिला मतदान केन्द्र में सिर्फ महिला कार्मिक ही मतदान कराने की जिम्मेदारी निभाएंगी। यूथ मतदान केन्द्र में 40 साल से कम उम्र के कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इसके तहत जयपुर में भी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग, महिला और यूथ बूथ चिन्हित कर लिए गए हैं। जयपुर में 19 दिव्यांग मतदान केन्द्र और 152-152 मतदान केन्द्र महिला और यूथ के होंगे।
दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
जयपुर जिले में 323 विशेष बूथ बनाए जाएंगे। इसके लिए महिला, यूथ और दिव्यांग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इन केन्द्रों में तैनात होने वाले कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में 17 विशेष बूथ बनाए जाएंगे। करीब दो हजार कार्मिकों को इन बूथों पर लगाया जाएगा।
शहर की विधानसभा क्षेत्रों में कितने मतदाता
विधानसभा----------------कुल
झोटवाड़ा---------------- 420712
आमेर---------------------287180
जमवारामगढ़-------------230543
हवामहल------------------251827
विद्याधर नगर -------------337565
सिविल लाइंस -------------241332
किशनपोल----------------191564
आदर्श नगर---------------263796
मालवीय नगर-------------215123
सांगानेर ------------------342591
इस बार चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग, महिला और बूथ मतदात केन्द्रों की पहल की गई है। इसी कड़ी में जयपुर में भी हर विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए हैं। दिव्यांग, महिला और युवा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।-शिल्पा सिंह, नोडल अधिकारी, स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर
Published on:
17 Oct 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
