Rajasthan Elections : खुशखबर, चुनाव आयोग ने बढ़ाई प्रत्याशियों के खर्च की लिमिट
जयपुरPublished: Sep 20, 2023 02:06:05 pm
Rajasthan Assembly Elections 2023 : खुशखबर, चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की लिमिट बढ़ाई है। आयोग ने खर्च लिमिट में 24 फीसद का इजाफा किया है।


Rajasthan Assembly Elections 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर आ रहा है। सभी पार्टियों ने अपने कील कांटें मजबूत कर लिए हैं। इस बीच चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। राजस्थान चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में इजाफा किया है। चुनाव खर्च की सीमा करीब 28 फीसद तक बढ़ा दिया है। उम्मीदवारों के चुनाव खर्च को 28 लाख रुपए से बढ़ाकर अब 40 लाख रुपए कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2018 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार की चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रुपए थी। कोविड महामारी के समय वर्ष 2020 में इसे बढ़ाकर 30 लाख 18 हजार रुपए कर दिया गया था। 2022 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सीमा बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी गई है।