
जयपुर। राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 200 करोड़ रुपये के ई-व्हीकल प्रमोशन फंड की घोषणा की है। इस योजना के तहत, "इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022" के अंतर्गत खरीदारों को स्टेट जीएसटी राशि के पुनर्भरण के साथ-साथ एकमुश्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रोत्साहन केवल उन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू होगा, जो 1 सितंबर 2022 के बाद खरीदे गए हैं और राजस्थान राज्य में पंजीकृत किए गए हैं।
राजस्थान सरकार की यह पहल न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार की इस योजना से न केवल आम जनता को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। यह नीति राजस्थान को ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Updated on:
11 Feb 2025 04:59 pm
Published on:
11 Feb 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
