scriptRajasthan News : राजस्थान के पूर्व डीजी बीएल सोनी का ‘ऑडियो मैसेज’ वायरल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगा डाले ये 5 संगीन आरोप | Rajasthan Ex DG ACB BL Soni Audio Message allegations viral against Ashok Gehlot on Paper Leak issue | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान के पूर्व डीजी बीएल सोनी का ‘ऑडियो मैसेज’ वायरल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगा डाले ये 5 संगीन आरोप

Paper Leak Cases in Rajasthan : लोकसभा चुनाव की हलचलों के बीच इस वायरल मैसेज को लेकर सियासी पारा अचानक से गरमा गया है। पूर्व डीजीपी के आरोपों को आधार बनाकर भाजपा, कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो रही है।
 
 

जयपुरMar 19, 2024 / 11:09 am

Nakul Devarshi

Rajasthan Ex DG ACB BL Soni Audio Message allegations viral against Ashok Gehlot on Paper Leak issue

यह भी पढ़ें

क्या संकट में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट



– ”ऐवजी मंत्री से दिलवाये जवाब”
पूर्व सीएम पर हमलावर होते हुए पूर्व डीजी सोनी ने कहा, ‘पेपर लीक प्रकरणों को तत्कालीन समय में विधानसभा में माननीय कटारिया साहब ने प्रभावशील तरीके से उठाया था और माननीय विधायकों ने भी सैंकड़ों प्रश्न पूछे थे। लेकिन एक भी प्रश्न का उत्तर तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने स्वयं नहीं दिया बल्कि किसी ऐवजी मंत्री ने दिया। जिससे इस गंभीर विषयों पर सरकार की प्रायोरिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।’

– ”संदिग्ध लोगों को बनाया बोर्ड-आयोग सदस्य”
सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘पूर्ववर्ती सरकार में भर्ती से संबंधित बोर्ड और आयोग में ऐसे संदिग्ध लोगों को लगाया गया, जिससे कि पूरा राजस्थान शर्मसार है। पूरे देश में भ्रष्टतम आयोग के रूप में इसकी पहचान होने लगी है और तो और उनके अपने दल के एक आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े व्यक्ति को आयोग का सदस्य बनाया। ऐसे-ऐसे लोगों को आयोग का सदस्य बनाया जिनकी आमजन में संदिग्ध छवि है और उन्हें कोई संविदाकर्मी की भर्ती में भी नहीं रखे।’

”पूर्व सीएम के कारण शीर्ष संस्थानों की दुर्गति”
सोनी कहते हैं, ‘शीर्ष संस्थानों की दुर्गति पिछले सरकार में माननीय गहलोत साहब के समय पर उनके अपने निजी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते खूब की गई। राजस्थान के लाखों युवा बद्दुआ दे रहे हैं। युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखकर मैं अंदर से सिहर जाता हूं।”

यह भी पढ़ें

राजस्थान की सबसे ‘हॉट’ लोकसभा सीट से आई ‘हॉटेस्ट’ खबर, अचानक ये क्या हो गया?



”अच्छा मैसेज दे रही है मौजूदा सरकार”

वायरल ऑडियो में बीएल सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘राजस्थान में पेपर लीक और भर्ती में हो रहे विभिन्न घोटाले से जो हताश-निराश-प्रभावित लाखों युवा हैं, उनमें हाल में हुई प्रभावी कार्रवाई से एक आशा की किरण जगी है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पूरी एसओजी टीम को बुलाकर उत्साहवर्धन कर उन्हें सारे साधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है और मोटिवेट किया है ये अच्छी बात है। इससे पूरी टीम में अच्छा मैसेज गया है।’


[typography_font:14pt;” >”बीएल सोनी जी का बयान साबित करता है कि पूर्ववर्ती सरकार ने नकल माफिया के सामने सिर्फ घुटने ही नहीं टेके, बल्कि इन्हें संरक्षण भी दिया। लाखों युवाओं की मेहनत व भविष्य को बर्बाद कर आपको नींद कैसे आती होगी अशोक गहलोत जी? गांधीवादी होने का चोला पूरी तरह उतर चुका है।” — डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uvurs

Home / Jaipur / Rajasthan News : राजस्थान के पूर्व डीजी बीएल सोनी का ‘ऑडियो मैसेज’ वायरल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगा डाले ये 5 संगीन आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो