16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राजस्थान में खाद-बीज व्यापारी आज से रहेंगे हड़ताल पर, जानें क्या है वजह

Rajasthan News : राजस्थान कृषि आदान विक्रेता संघ ने गुरुवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया। यानि की राजस्थान में खाद बीज की दुकानें नहीं खुलेंगी। जीहांं, खाद-बीज व्यापारी आज से हड़ताल पर रहेंगे। जानें क्या है वजह।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Fertilizer Seed Traders will be on Strike from Today know reason

कार्रवाई करते हुए मंत्री किरोड़ीलाल समेत अन्य लोग (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के श्रीगंगानगर में बीज कंपनियों के गोदामों पर छापे की कार्रवाई का खाद बीज व्यापारियों ने विरोध किया है। कार्रवाई को गलत बताते हुए राजस्थान कृषि आदान विक्रेता संघ ने गुरुवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया। प्रदेशभर में खाद बीज की दुकानें नहीं खुलेंगी।

डराने के लिए की जा रही है कार्रवाई

राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बीज को लेकर जो कार्रवाई की जा रही है, वह डराने के लिए की जा रही है। बीज निर्माताओं को दोषी ठहराना, उनके परिसर में घुस कर आतंकित करना उचित नहीं हैं। नियमानुसार जांच के लिए हमारे डीलर व बीज निर्माता कभी मना नहीं करते हैं।

बीज निर्माताओं के संगठन भी हमारे साथ

कृषि आयुक्त ने भी बीज वितरकों (विक्रेता) की 3 दिन में ही जांच करने का आदेश निकाला है। इसमें 255 बीज निर्माताओं की सूची भी जारी की है। यह आदेश भी परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि बीज निर्माताओं के संगठन भी हमारे साथ है, उन्होंने भी बीज सप्लाई बंद कर दी है। गंगानगर व हनुमानगढ़ में बीज निर्माताओं व विक्रेताओं ने हड़ताल कर कारखाने बंद कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब खाद के बाद बीज भी नकली, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी में कई गोदाम सीज


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग