scriptRajasthan First Time Media Workers included in Essential Services Category | Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में शामिल हुए मीडियाकर्मी | Patrika News

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में शामिल हुए मीडियाकर्मी

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2023 10:45:20 am

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल हुए।

ece_1.jpg
Rajasthan Election
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के अनुसार मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइन मैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.