3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा सुधार, 23 लाख अपात्र हटे, 51 लाख जरूरतमंद जुड़े, जयपुर में 2 लाख ने छोड़ा लाभ

Food Security Scheme: राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना को पारदर्शी और जरूरतमंदों के अनुकूल बनाने के लिए चलाए जा रहे गिवअप अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को मीडिया के सामने अभियान का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 10, 2025

Food Security Scheme

Rajasthan Food Security Scheme (Patrika File Photo)

Food Security Scheme: जयपुर: राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना को पारदर्शी और जरूरतमंदों के अनुकूल बनाने के लिए चलाया जा रहा गिवअप अभियान असर दिखा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को बताया कि अब तक प्रदेश में 23 लाख अपात्र लाभार्थियों ने स्वेच्छा से योजना से नाम हटवा लिया है।


बता दें कि यह अभियान 1 नवंबर 2023 से शुरू किया गया था, ताकि अपात्र लोगों को हटाकर असली जरूरतमंदों को इसका लाभ दिया जा सके। मंत्री ने बताया कि पहले योजना की अधिकतम सीमा 4.46 करोड़ लाभार्थियों की पूरी हो चुकी थी। इस वजह से नए पात्र लोग सूची में नहीं जुड़ पा रहे थे। गिवअप अभियान के तहत अपात्र लोग स्वेच्छा से हटे तो नई जगह बनी। जयपुर जिले में भी 2 लाख से ज्यादा अपात्र लाभार्थियों ने खुद नाम वापस लिया है।


51 लाख नए पात्र लाभार्थी जुड़े


सरकार ने 26 जनवरी 2024 से खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल खोला, जिसके जरिए अब तक 51 लाख नए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका है। मंत्री के मुताबिक, यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि अपात्र लोग योजना छोड़कर जरूरतमंदों के लिए जगह छोड़ रहे हैं, जिससे सरकारी सहायता सही हाथों तक पहुंच सके।


इन्हें सूची से हटाया गया


हालांकि, योजना में 27 लाख ऐसे लाभार्थी भी थे जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई। उनकी पहचान स्वचालित रूप से अपूर्ण रही, जिस कारण उनका नाम सूची से हट गया। मंत्री ने अपील की कि सभी पात्र लाभार्थी समय पर ई-केवाईसी कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिले जो वास्तव में इसकी जरूरत रखते हैं।