17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्गी प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन अब 30 अप्रेल तक

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 : गार्गी पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
गार्गी पुरस्कार

गार्गी पुरस्कार

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 22-23 की परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को दिए जाने वाले गार्गी पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। इसी तरह बारहवीं कक्षा की बालिकाओं को दिए जाने वाले बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए भी आवेदन की तिथि 30 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है।
गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त के आवेदन भी 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे। बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार लवानिया ने यह जानकारी दी। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले की पात्र बालिकाओं से शाला दर्पण पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये होंगी पात्र

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा के परिवार की आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्राओं को ही दिया जाएगा। इसके लिए छात्राओं के अंक 75% या इससे अधिक होना चाहिए। इसके अंतर्गत छात्र को पांच हजार रुपए की राशि दी जाती है।