20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार को घेरने का भाजपा का प्लान, जयपुर में होगा महासम्मेलन

प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा अगस्त महीने में जयपुर में महासम्मेलन करने जा रही है, जिसमें पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 24, 2023

गहलोत सरकार को घेरने का भाजपा का प्लान, जयपुर में होगा महासम्मेलन

गहलोत सरकार को घेरने का भाजपा का प्लान, जयपुर में होगा महासम्मेलन

जयपुर। प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा अगस्त महीने में जयपुर में महासम्मेलन करने जा रही है, जिसमें पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। इस महासम्मेलन के बाद कुछ बड़े जिलों यात्राएं भी निकाली जाएगी। भाजपा मुख्यालय पर शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया।

बैठक में तय किया गया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में हर मोर्चा का सम्मेलन भी किया जाएगा। बैठक में सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरों को लेकर भी चर्चा की, हालांकि दौरों की तारीख अभी तय नहीं की गई है। बैठक में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर चल रहे महासम्पर्क अभियान से लेकर अनेकों योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। अग बैठक में कोर कमेटी सदस्य प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

शाह, सिंह और नड्डा के दौरे पर भी चर्चा
बैठक में इस महीने होने वाले गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। शाह का 30 जून को उदयपुर और जयपुर, राजनाथ सिंह का 28 जून को जोधपुर और नड्डा का 29 जून को भरतपुर का दौरा प्रस्तावित है।

गहलोत सरकार को घेरेगी भाजपा
बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था, महिला एवं दलित उत्पीडन, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। बैठक में इसकी योजना तैयार की गई है।