16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Expressway In Rajasthan : राजस्थान को मिलेगा एक और राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा, विश्वबैंक से हुआ समझौता

New Expressway In Rajasthan : राजस्थान को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के अबाद अब एक और नेशनल हाईवे कॉरिडोर बनेगा। यह नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना ग्रीन होगी। इसके लिए भारत और विश्व बैंक ने चार राज्यों के साथ समझौता किया है। इसमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। राजस्थान सहित अन्य तीन प्रदेशों में 781 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। यह ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना न केवल हर तरह से आधुनिक होगा बल्कि पूरे देश के लिए रोल माडल का भी काम करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
fowkyujaeaaxbcm.jpg

New Expressway In Rajasthan : राजस्थान को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के अबाद अब एक और नेशनल हाईवे कॉरिडोर बनेगा। यह नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना ग्रीन होगी। इसके लिए भारत और विश्व बैंक ने चार राज्यों के साथ समझौता किया है। इसमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। राजस्थान सहित अन्य तीन प्रदेशों में 781 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। यह ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना न केवल हर तरह से आधुनिक होगा बल्कि पूरे देश के लिए रोल माडल का भी काम करेगी।

देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में राज्यसभा में बताया है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब देते हुए लिखित उत्तर में कहा है कि इस ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना की लागत सात हजार 662 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्देश्य जलवायु लचीलापन और हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और हरित राजमार्ग बनाना है।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली-मुंबई के बीच बने कारिडोर के पहले चरण का हाल ही में प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया है। इसके कारण अब जयपुर से दिल्ली की दूरी 4 घंटे की रह गई है।