13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लिए खुशखबर, गुड सेमेरिटन योजना में मिलने वाली राशि दोगुना हुई

Good Samaritan Scheme : राजस्थान के लिए खुशखबर। भजनलाल सरकार ने गुड सेमेरिटन योजना में मिलने वाले पुरस्कार राशि को अब 'डबल' कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Good News Good Samaritan Scheme Amount has been Doubled

Good Samaritan Scheme : राजस्थान के लिए खुशखबर। भजनलाल सरकार ने गुड सेमेरिटन योजना (Good Samaritan Scheme) में मिलने वाले पुरस्कार राशि को अब 'डबल' कर दिया है। यानि अब गुड सेमेरिटन को मिलने वाली राशि दोगुनी हो गई है। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार शाम सचिवालय में स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में यह एलान किया।

प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपए किया

स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत गुड सेमेरिटन को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है।

ब्लैक स्पॉट्स और गड्ढों की पहचान कर उनमें सुधार करें

प्रेमचंद बैरवा ने कहा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और मानव जीवन की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। सड़क सुरक्षा के लिए साझा जिम्मेदारी से काम करें। सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स और गड्ढों की निरंतर पहचान कर उनमें सुधार करें। ताकि यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

ड्राइवर्स का नियमित हेल्थ चेकअप हो

प्रेमचंद बैरवा ने कहा, बस और ट्रक ड्राइवर्स के नियमित हेल्थ चेकअप और उनके उचित आराम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। सड़क सुरक्षा के लिए AI जैसी तकनीकों का भी प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ देवी-देवताओं का है वास, चौंक गए ना