10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, पहली बार भरेगा हाइटेक ईसरदा बांध, जयपुर का सूखा रामगढ़ भी होगा जीवंत!

Isarda Dam Update : जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर के लाखों लोगों के लिए यह मानसून खुशियों की सौगात लेकर आएगा। राजस्थान के लिए अच्छी खबर। स्वीडन की तकनीक से तैयार राजस्थान का पहला 3.24 टीएमसी भराव क्षमता वाला हाइटेक ईसरदा बांध पहली बार भरने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon Good News High tech Isarda Dam Filled First Time Jaipur Dry Ramgarh Also Come Alive

Hi-tech Isarda Dam Update : राजस्थान के लिए अच्छी खबर। जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर के लाखों लोगों के लिए यह मानसून खुशियों की सौगात लेकर आएगा। राज्य का पहला 3.24 टीएमसी भराव क्षमता वाला हाइटेक ईसरदा बांध, जो स्वीडन की तकनीक से तैयार किया गया है, इस बार पहली बार भरने जा रहा है।

बांध का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। पहले चरण में ईसरदा बांध से दौसा और सवाई माधोपुर जिलों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही इस बांध से रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी लिंक परियोजना) के तहत जयपुर के रियासतकालीन रामगढ़ बांध को भी भरा जाएगा। यह वही रामगढ़ बांध है, जो दशकों से सूखा पड़ा है। बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति में अरबों लीटर पानी व्यर्थ बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएगा।

दूसरे चरण में रामगढ़ बांध को भरा जाएगा

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में बांध की भराव क्षमता 3.24 टीएमसी है। दूसरे चरण में बांध की ऊंचाई बढ़ाकर इसकी क्षमता 7.53 टीएमसी की जाएगी। इस अतिरिक्त पानी से वर्ष 2029 के बाद जयपुर का रामगढ़ बांध भरा जाएगा।

दो जिलों की सीमा पर बना है बांध

बनास नदी पर बना यह बांध दो जिलों - सवाई माधोपुर और टोंक - की सीमा पर स्थित है। बांध का एक हिस्सा सवाई माधोपुर के ईसरदा गांव में और दूसरा टोंक जिले के बनेठा क्षेत्र में है। इस मानसून में जब बांध पहली बार भरेगा, तो दौसा और सवाई माधोपुर को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें :बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल गिरफ्तार, बड़ा सवाल- रुपयों से भरा बैग किसे सौंपा… कैसे किया गायब, जानें

इस टीम की निगरानी में पहली बार भरेगा बांध

विजय शर्मा - अधीक्षण अभियंता
विकास गर्ग - अधिशासी अभियंता
मोहन लाल मीणा - अधिशासी अभियंता
देवानंद - अधिशासी अभियंता

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 3236 बांध-तालाब बदहाल, पंचायतों से नाराज सरकार का बड़ा एक्शन, जल संसाधन विभाग को फिर मिलेगी जिम्मेदारी

बीसलपुर बांध-अब तक 7 बार ओवरफ्लो…

2006 - 26
2014- 11
2016 - 134
2019 - 93
2022 - 132
2024 - 31
बांध बहे पानी की मात्रा टीएमसी में हैं

यह भी पढ़ें :पंजाब-हरियाणा जल विवाद की आंच पहुंची राजस्थान, 500 क्यूसेक पानी रोका गया, दिल्ली में आज होगी बैठक

फैक्ट फाइल…

1- 618 करोड़ की लागत से बना बांध।
2- 420 करोड़ का मुआवजा दिया है डूब क्षेत्र के लोगों के लिए।
3- 28 गेट हैं बांध के।
4- 56 स्वीडिश हाइड्रोलिक सिलेंडर लगाए हैं बांध को खोलने के लिए।
5- 2018 में हुआ था बांध का निर्माण कार्यं।
6- बांध का एक हिस्सा सवाई माधोपुर और दूसरा हिस्सा टोंक में हैं।
7- बनास नदी पर बना है बांध।

यह भी पढ़ें :बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल गिरफ्तार, बड़ा सवाल- रुपयों से भरा बैग किसे सौंपा… कैसे किया गायब, जानें