
Good News : राजस्थान सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना में बदलाव करते हुए सेविंग बॉण्ड की राशि 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए की गई। पात्र बेटियों व महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अतिकुपोषित बच्चों को प्रदान किए जाने वाले दूध की मात्रा को भी 15 से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट किया है। मातृ और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और अति गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने बजट 2025-2026 के वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान प्रोत्साहन राशि व दूध पाउडर की मात्रा बढ़ाने की घोषणा की थी। मार्च से बढ़ी राशि व दूध पाउडर मिलना शुरू हो गया।
लाडो प्रोत्साहन योजना पहले मुख्यमंत्री राजश्री योजना के नाम से थी। उस समय इस योजना में 50 हजार का सेविंग बॉण्ड मिलता था। बाद में योजना का नाम बदलकर लाडो प्रोत्साहन किया और प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपए की गई। अब सरकार ने बजट में राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए की है। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए टेबलेट के माध्यम से समानित किया जाएगा। हर ब्लॉक में उत्कृष्ट काम करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव है, जिससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हो सके।
महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ावा देने के लिए, लखपति दीदी के लिए 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था की है। ये सभी घोषणाएं महिलाएं और बच्चों के विकास को प्राथमिकता देने के लिए की हैं, जिससे राज्य में समग्र विकास को साकार किया जा सके।
सरकार ने लाडो प्रोत्साहन की राशि 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए की है। जिले में नए 19 आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू होने से केन्द्रों की संख्या 1225 हो गई। इनमें से 120 केन्द्रों की मरम्मत के प्रस्ताव सरकार को भेजे है।
सतपाल यादव, उप निदेशक व महिला बाल विकास विभाग कोटपूतली
सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत सभी क्षेत्रों में 5-5 केन्द्र शुरू हो गए। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र का एक आंगनबाड़ी केन्द्र की सीमा जयपुर जिले में होने से कोटपूतली बहरोड़ में 19 नए केन्द्र शुरू हुए है। कोटपूतली में भैरूजी की ढाणी, पायला मोहल्ला व फौजावाली में विराटनगर क्षेत्र में टाण्डा, लालाकावाली, दादा का बास, बहरोड़ में नंगली मोहल्ला, हरिजन चौपाल बस्ती, धानका मोहल्ला, ब्राह्मण मोहल्ला, बालाहोड़ी व बानसूर क्षेत्र में डोडियों की ढाणी, मालियों की ढाणी कानूगो वाली, रावत की ढाणी व किसान कॉलोनी में नए आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू किए है।
Published on:
06 Apr 2025 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
