20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Mayor Soumya Gurjar को बर्खास्त करने की तैयारी में सरकार, तीनों पार्षदों पर भी होगी कार्रवाई

नगर निगम ग्रेटर के पूर्व आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव के साथ बदसलूकी मामले की न्यायिक जांच पूरी हो गयी है। जांच में मेयर सौम्या गुर्जर और तीन अन्य पार्षद को दोषी पाया गया है। अब सरकार पूरे मामले पर एक्शन लेने की तैयारी में है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 12, 2022

नगर निगम ग्रेटर के पूर्व आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव के साथ बदसलूकी मामले की न्यायिक जांच पूरी हो गयी है। जांच में मेयर सौम्या गुर्जर और तीन अन्य पार्षद को दोषी पाया गया है। अब सरकार पूरे मामले पर एक्शन लेने की तैयारी में है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पूरे मामले पर कानूनी अध्ययन करवाने की बात कही है, ताकि चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें: महापौर सौम्या गुर्जर की ‘कुर्सी’ पर संकट, न्यायिक जांच में दोषी करार




तीनों निलंबित पार्षद शंकर शर्मा, अजय सिंह और पारस जैन शुक्रवार को शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे और न्यायिक जांच की रिपोर्ट की कॉपी के लिए चक्कर लगाते नज़र आए। मगर उन्हें कॉपी नहीं मिली। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर उन्हें न्यायिक जांच की कॉपी नहीं दी। तीनों ने अंदेशा जताया कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उन्हें कोर्ट में जाने से रोक जा सके। तीनों पार्षदों ने डीएलबी और एलएसजी के दफ्तर में चक्कर लगाए मगर कॉपी नहीं मिली।