31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eye Flu : आई फ्लू पर राजस्थान सरकार अलर्ट, गाइडलाइन की जारी, जानें कैसे करें बचाव

Eye Flu Havoc : राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में 'आई फ्लू' तेजी से फैल रहा है। आई फ्लू के बढ़ते कहर को देखते हुए राजस्थान सरकार अलर्ट हो गई है। 'आई फ्लू' या कंजेक्टिवाइटिस पर राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। यह जरूरी है इस पढ़ें और सावधान रहें ....

2 min read
Google source verification
eye_flu.jpg

आई फ्लू पर राजस्थान सरकार अलर्ट

Eye Flu Rajasthan government alert : राजस्थान में कंजेक्टिवाइटिस या 'आई फ्लू' के मरीज तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं। जनता चिंतित हो गई है। अस्पताल के नेत्र विभाग के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बाडमेर के मेडिकल कॉलेज राजकीय अस्पताल में मरीजों की ओपीडी 700 के पार पहुंच गई है। यह हाल राजस्थान के कई शहरों का है। आई फ्लू को देखते हुए राजस्थान सरकार अलर्ट हो गई है। और राजस्थान सरकार ने आई फ्लू पर गाइडलाइन जारी की है। चिकित्सा विभाग विशेष सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बारिश के मौसम में फैल रहे कंजेक्टिवाइटिस नामक आंखों के संक्रमण की बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।



जानकारी का प्रचार - प्रसार करें

श्रीमती शुभ्रा सिंह ने निर्देश दिए हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक कंजेक्टिवाइटिस से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कंजेक्टिवाइटिस के उपचार के लिए जरूरी सभी दवाइयां प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - अलवर में कॉपर ही नहीं सोने-चांदी का है बड़ा भंडार! जानें क्यों नहीं मिल रही है खनन की मंजूरी

कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण

निदेशक जन स्वास्थ्य डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर ने बताया, कंजेक्टिवाइटिस मौसम में बदलाव की वजह से उत्पन्न होता है। कंजेक्टिवाइटिस एक संक्रमण होता है, यह वायरस या बैक्टीरिया से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षणों में आंखों में लालपन, सूजन, लिड्स में सूजन और खुजली इस संक्रमण के प्रमुख लक्षण हैं। आंखों में पीलापन और पानी बहना भी इसके लक्षण में आते हैं। संक्रमण होने पर बुखार भी आ सकता है।

काले चश्मे का प्रयोग जरूरी

डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि कंजेक्टिवाइटिस से ठीक होने के लिए जरूरी है कि आंखों हमेशा साफ रखें।हाथों को बार-बार धोएं। संक्रमण होने पर काले चश्मे का प्रयोग जरूरी करें। इससे संक्रमण दूसरों को नहीं फैलता है। और अधिक दिक्कत होने पर डाक्टर से सम्पर्क करें।

अन्य सदस्यों संग शेयर न करें अपने कपड़े

संयुक्त निदेशक अंधता निवारण प्रकोष्ठ के डॉक्टर सुनील सिंह ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि कंजेक्टिवाइटिस से बचाव के लिए नियमिततौर पर हाथों को साबुन से धोएं। आंखों को पानी से साफ करें। अपने टॉवल, रुमाल, तौलिए, बेडशीट अन्य सदस्यों संग शेयर न करें।

यह भी पढ़ें - मोहर्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर दो दिन बंद रहेगा यातायात