
जयपुर। कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं छुड़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमख सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आतिशबाजी से होने वाले वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र में होने वाली संभावित खराबी के कारण आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया। अब प्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक पटाखे बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लागू किया जाना आवश्यक है। इसलिए प्रदेश में दीपावली पर अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं किए जाएं। बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने दिवाली पर पटाखों की खरीद-बिक्री और आतिशबाजी करने पर रोक लगाई थी। इस बार भी दशहरे और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं होगी। यह लगातार दूसरा साल है, जब सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है।
Published on:
30 Sept 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
