7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सूबे में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, नहीं बिकेगी शराब

Dry Day in 22 January : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला। 22 जनवरी को पूरे सूबे में शराब नहीं बिकेगी। सरकार के इस फैसले के बाद शराबप्रेमी मायूस हो गए हैं। जानें वजह।

less than 1 minute read
Google source verification
wine.jpg

Wine

पूरे देश और दुनिया के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद अहम है। इस दिन यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के कई राज्यों में ड्राई डे घोषित किया गया है। महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली में ड्राई डे का ऐलान किया गया है। अब इस लिस्ट में नया नाम राजस्थान शामिल हो गया है। वित्त आबकारी विभाग ने निर्देश जारी कर पूरे राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है। इस दिन राज्य में कोई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। यह भी प्रयास रहेगा की आम जनता 22 जनवरी को शराब से दूर रहे। इसके साथ ही जयपुर के नगर निगम क्षेत्र जेएमसी में मांस की दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे प्रदेश के मंदिरों को दीए से रोशन किया जाएगा। साथ ही इस दिन विशेष पूजा का आग्रह किया है।

22 जनवरी को सूखा दिवस

संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह के आदेशानुसार, अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सम्पूर्ण राज्य में दिनांक 22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का टाइम-टेबल, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें - अग्निवीर सेना भर्ती रैली इस शहर में 17 जनवरी से होगी, उम्मीदवारों को सेना की जरूरी सलाह