25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, जारी की अधिसूचना

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Government Declares Black Fungus An Epidemic

जयपुर। प्रदेश में कोविड-19 के बाद डायबिटीज से ग्रसित लोगों में होने वाली बीमारी म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामलेो की तादाद बढ़ती ही जा रही है। राज्य सरकार ने बधुवार को ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। कोरोना के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा ब्लैक फंगस एवं कोविड का एकीकृत व समन्वित रूप से उपचार किए जाने के चलते पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस को सम्पूर्ण राज्य में महामारी और नोटिफाएबल बीमारी घोषित कर दी है।

बता दें कि राजस्थान पत्रिका ने विभिन्न जिलों से जानकारी जुटाई तो मंगलवार तक जयपुर, कोटा, जोधपुर, और उदयपुर में ही 200 मामले सामने आ चुके हैं। पाली, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, सिरोही, झालावाड़ जिलों में भी यह संक्रमण सामने आया है। कुछ मामलों में तो मरीजों को अपनी आंखों की रोशनी भी खोनी पड़ी है।