
राजधानी जयपुर में गांधी जयंती पर बुधवार को राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) से जुड़े पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। साथ ही लंबित मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजा गया।
अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि राजस्थान के कर्मचारियों का एनपीएस मद में रोके हुए 41 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार को लौटाने, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, आठवें वेतन आयोग का गठन और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग ज्ञापन में की गई है।
जयपुर जिला संयोजक मुकेश मीधा ने बताया कि गांधी सर्कल पर पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के लिए सत्याग्रह धरना दिया और नारेबाजी की।
Published on:
03 Oct 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
