1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों को सरकार का तोहफा, वैकेंसी का इंतजार होने जा रहा है खत्म

रोजगार की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस बार स्वास्थ्य विभाग से रोजगार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के प्रकोप के समय से ही सरकार पर विभाग में नए पदों के सृजन का दबाव बन रहा था और अब सरकार ने नए पद सृजित कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 19, 2022

बेरोजगारों को सरकार का तोहफा, वैकेंसी का इंतजार होने जा रहा है खत्म

बेरोजगारों को सरकार का तोहफा, वैकेंसी का इंतजार होने जा रहा है खत्म

रोजगार की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस बार स्वास्थ्य विभाग से रोजगार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के प्रकोप के समय से ही सरकार पर विभाग में नए पदों के सृजन का दबाव बन रहा था और अब सरकार ने नए पद सृजित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल आदि के लिए फार्मासिस्ट के 235 तथा सूचना सहायक के 44 नवीन पदों का सृजन किए जाने की मंजूरी दी है।

नवीन पदों में फार्मासिस्ट के जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला अस्पतालों में 72 पद, जिला अस्पतालों (मुख्यालय के अलावा) में 75 पद, उप जिला अस्पतालों में 88 पदों सहित कुल 235 पद शामिल हैं। साथ ही सूचना सहायक के जिला अस्पतालों में 6 पद तथा उप जिला अस्पतालों में 38 पदों सहित कुल 44 पदों का सृजन किया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के कारण ओपीडी/आईपीडी में वृद्धि होने, निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत अतिरिक्त दवाएं जोड़ने, निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दृष्टिगत अतिरिक्त पदों की आवश्यकता थी। अब मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सकेगी।



यह भी पढ़ें : 70 साल बाद आए चीतों को चीतल परोसने पर विवाद, विश्नोई समाज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र