22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में सजा राजस्थान मंडप, निशुल्क मिलेगा आवास-भोजन, CM आज आएंगे प्रयागराज

Rajasthan Pavilion in MahaKumbh 2025: राजस्थान मंडप में आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को प्रयागराज जाएंगे और राजस्थान मंडप का भी जायजा लेंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Pavilion in MahaKumbh 2025

पत्रिका फोटो

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार की ओर से राजस्थान मंडप तैयार किया गया है। घाटा मेंहदीपुर बालाजी ट्रस्ट के सहयोग से कैलाशपुरी मार्ग, सेक्टर सात स्थित प्लॉट नंबर 97 में करीब 130 लोगों के ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क है।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम रतन योगी ने बताया कि 450 बाय 100 गज जमीन पर मंडप तैयार किया है। यहां ‘पधारो म्हारे देस…. की धुनों के बीच भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। योगी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नरेशपुरी के निर्देशन में संचालित भंडारे में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन करवाया जा रहा है। मंडप के नजदीक ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से टेंट लगाया है, जहां पर भक्तों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

मंडप में महलनुमा होटल की तर्ज पर कमरे तैयार किए हैं। प्रवेश द्वार पर हवामहल, आमेर महल, कीर्तिस्तंभ, अल्बर्ट हॉल सहित प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई है। कथावाचक पं.रामायणी के सान्निध्य में नौ दिवसीय रामकथा के साथ ही भजन, कीर्तन व आरती सहित अन्य अनुष्ठान भी हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री आज जाएंगे प्रयागराज

राजस्थान मंडप में आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को प्रयागराज जाएंगे और राजस्थान मंडप का भी जायजा लेंगे। जानकारी के लिए कंट्रोल रूम (9929860529, 9887812885) अथवा देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री दोपहर में जयपुर से बेंगलूरू के लिए उड़ान भरेंगे। वे वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि में प्रयागराज पहुंचेंगे। राजस्थान मंडप में ही रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार दोपहर बाद उनका जयपुर आने का कार्यक्रम है।

यह वीडियो भी देखें

देखेंगे मंदिर, ऐतिहासिक धरोहरें

मंडप में प्रवेश करते ही प्रदेश के मंदिर और ऐतिहासिक धरोहरों को एलईडी के जरिए देखा जा रहा है। मेंहदीपुर बालाजी, खाटूश्याम जी, सालासर बालाजी, गोविंददेव जी, खोले के हनुमान जी, श्रीनाथ जी, सांवरिया सेठ, जीणमाता सहित अन्य धार्मिक स्थलों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।

राजस्थान मंडप में भक्तों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की है। लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लोग ठहर भी रहे हैं। भोजन भी नि:शुल्क है।

  • वासुदेव मालावत, आयुक्त, देवस्थान विभाग

यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने का सपना देख रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, जयपुर से होकर चलेंगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन