
रिश्ता चाहे कोई भी हो, हीरे की तरह होना चाहिए.. दिखने में भले ही छोटा क्यों ना हो परंतु कीमती और अनमोल...
- राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) से अनुबंधित निजी दवा विक्रेताओं का आज से दो दिन तक दवा बिक्री ठप करने का आह्वान, सरकारी व सेवानिवृत कर्मचारियों का इलाज और कैशलेस दवा उपलब्धता गड़बड़ाने की आशंका
गौरतलब है कि अखिल राजस्थान आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ ने सर्वसम्मति से ''बिना भुगतान नहीं समाधान'' के मुद्दे पर दो दिन के सांकेतिक बंद का निर्णय किया गया है। इसके अनुसार 27 एवं 28 फरवरी को पूरे राजस्थान में आरजीएचएस कार्डधारकों को दवा का वितरण नहीं होगा। बताया गया है कि प्रदेश में लगभग 3600 दुकानों पर आरजीएचएस की दवाएं दी जा रही है, जिनको दवा के बदले पिछले 4 महीने से भुगतान नहीं हो रहा है। आखिरी बार गत 15 अक्टूबर तक कुल बकाया में कुछ भुगतान किया गया था। उसके बाद अभी तक भुगतान नहीं मिला है। प्रदेश में लगभग 250 करोड़ रुपए का आरजीएचएस योजना में दवा विक्रेताओं को भुगतान होना बाकी है।
[typography_font:14pt]- साद अहमद वराइच को भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया, मौजूदा उच्चायुक्त एजाज खान का कार्यकाल पूरा
[typography_font:14pt]- फिलिस्तीन में प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने कैबिनेट सहित दिया इस्तीफा, कहा गाजा फिलिस्तीनी भूख से तड़प रहे हैं और इजरायल लगातार हमले कर रहा है
[typography_font:14pt]- रांची में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर भारत ने किया रेकॉर्ड लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा, पांच मैच की सीरीज में भारत को मिली 3-1 की निर्णायक बढ़त
[typography_font:14pt]- मध्यप्रदेश ने आंध्रपर्देश को चार रन से हरा कर लगातार तीसरी बार बनाई रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह
[typography_font:14pt]- पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में एक और चार मार्च के बीच रिमझिम बरसात की संभावना, कई राज्यों में फिर से बढ़ी सर्दी, राजस्थान में छाए रहे बादल, दोपहर बाद मौसम ने अचानक खाया पलटा, हल्की बूंदाबांदी से तापमान चार डिग्री तक गिरा
[typography_font:14pt]- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निजी सहायक और स्टेनोग्राफर के 474 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी से 29 मार्च तक
[typography_font:14pt]- संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव और सिविल इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए मांगे 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन
[typography_font:14pt]- बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के कृषि विभाग के बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 पदों के लिए मांगे 1 मार्च से 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन
[typography_font:14pt]- एनटीपीसी लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर के 110 और असिस्टेंट मैनेजर सेफ्टी के 20 पदों के लिए 8 मार्च तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
[typography_font:14pt]- भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के 254 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 मार्च
[typography_font:14pt]- एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 180 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 मार्च
[typography_font:14pt;" >
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि में अप्रेंटिस के 382 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 फरवरी
Published on:
27 Feb 2024 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
