
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद खुशी जताती छात्राएं।
Rajasthan Government Schools Update : राज्य के सरकारी स्कूलों में इस बार करीब 14 साल बाद पुन: डेढ़ महीने का ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। शनिवार से शुरू हो रहे अवकाश के बाद अब स्कूल 1 जुलाई को खुलेंगे। इसी दिन से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत भी की जाएगी।
राजस्थान में पहले भी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां डेढ़ महीने की होती थीं, लेकिन बीते वर्षों में छुट्टियों की अवधि घटाकर स्कूल 26 जून से ही खोले जाने लगे थे। साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए स्कूलों को कुछ घंटों के लिए खोलने के निर्देश भी दिए जाते रहे हैं।
शुक्रवार को सत्र के अंतिम दिन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी जारी किए गए। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 4, 6, 7, 9 और 11 के नतीजे घोषित किए गए। इन परिणामों के साथ स्कूलों में ‘मेगा पीटीएम’ (पालक-शिक्षक बैठक) का आयोजन भी किया गया।
Published on:
17 May 2025 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
