
Ashok Gehlot
IPS Transferred In Rajasthan : जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें छह जिलों के एसपी बदले हैं। छह में से चार नए जिले भी हैं। इस सूची में हाल ही पदोन्नत होकर आईपीएस बने आठ अधिकारियों का भी पदस्थापन किया गया है।
इनके हुए तबादले
डीआईजी प्रीति चंद्रा आरएसी जयपुर
ओमप्रकाश एसडीआरएफ
इन जिलों में बदले एसपी
देवेन्द्र विश्नोई झुंझुनूं
श्याम सिंह भीलवाड़ा
मनीष त्रिपाठी केकड़ी
कृष्णचंद्र शाहपुरा
राजेश कुमार यादव गंगापुर सिटी
नरेन्द्र मीणा दूदू
इनके यहां हुए तबादले
लक्क्ष्मण दास साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय
हनुमान प्रसाद मीणा डीसीपी यातायात जोधपुर
राजेश कुमार कावंट डीसीपी क्राइम जयपुर
रमेश मौर्य डीसीपी मुख्यालय जोधपुर
राजकुमार गुप्ता सुरक्षा
आलोक श्रीवास्तव एसओजी जयपुर
पूजा अवाना जीआरपी अजमेर
आदर्श सिद्धू आरएसी नई दिल्ली
राजेन्द्र कुमार मीणा डीसीपी क्राइम जोधपुर
सुशील कुमार मीणा आरएसी जयपुर
सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं
नारायण टोगस डीसीपी जयपुर मेट्रो
Published on:
02 Oct 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
