8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई गाइडलाइन का इंतजार कर रहे अधिकारी, भजनलाल सरकार जल्द करेगी जारी

New Guidelines For Leases: राजधानी में जेडीए और दोनों नगर निगम में मिलाकर 12 हजार से अधिक पट्टे अटके हैं। छूट के साथ पट्टे मिलेंगे या फिर लोगों को पूरे पैसे देने होंगे, यह फैसला अब नई सरकार करेगी। दरअसल तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान की समयावधि मार्च, 2024 कर दी थी।

2 min read
Google source verification
bhajanlal_govt.jpg

Rajasthan Government New Guidelines: राजधानी में जेडीए और दोनों नगर निगम में मिलाकर 12 हजार से अधिक पट्टे अटके हैं। छूट के साथ पट्टे मिलेंगे या फिर लोगों को पूरे पैसे देने होंगे, यह फैसला अब नई सरकार करेगी। दरअसल तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान की समयावधि मार्च, 2024 कर दी थी। आचार संहिता के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी नहीं किए गए। अब भाजपा सरकार बनने के बाद अधिकारी पट्टा जारी करने के लिए नई गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। इधर, जिन लोगों ने पट्टे के लिए आवेदन कर रखा, उनमें से कई ऐसे हैं, जिनको रियायती दर पर लोन लेना है। पट्टा न मिलने की वजह से लोन भी अटका हुआ है।

जनहित की है योजना
मार्च, 2024 तक इस अभियान को बढ़ाया जा चुका है, लेकिन आचार संहिता के चलते राज्य भर में 50 हजार से अधिक लोगों को पट्टे नहीं मिल पाए। जनहित की इस योजना को नई सरकार जारी रखेगी तो इसका फायदा लोगों को होगा। निकायों को भी राजस्व मिलेगा।
-अनिल माथुर, अध्यक्ष, पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति
यह भी पढ़ें : राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी या नहीं, इसपर डिप्टी सीएम बैरवा ने कह दी यह बड़ी बात


आठ अगस्त को आवेदन किया था। उसके बाद आचार संहिता लग गई। अब तक पट्टा नहीं मिला है। बीच में अधिकारियों से मुलाकात हुई थी। जल्द पट्टा जारी करने की बात कही है।
-नवल किशोर तंवर,

इसलिए अटके पट्टे
कई प्रकरण ऐसे भी हैं, जिनमें प्रक्रिया पूरी हो गई। केवल मांग पत्र जारी होना है। लेकिन, अधिकारी छूट के साथ प्रकरण निस्तारित नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Good News: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, UGC ने ऐसे बढाए जॉब के अवसर
ये बड़ी राहत मिली
अभियान के तहत भूखंडों का पट्टा देने के शुल्क में 80 फीसदी तक छूट दी गई
पट्टा देने के लिए 25 रुपए से लेकर 75 रुपए प्रति वर्गगज की दर की थी निर्धारित

खास-खास
10 हजार पट्टे जेडीए के विभिन्न जोन में लम्बित
2500 पट्टे राजधानी के दोनों नगर निगम में लम्बित