scriptराज्यपाल की अपील : लोग कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहें, आपके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है | Rajasthan governor kalraj mishra appeal at corona interlock | Patrika News
जयपुर

राज्यपाल की अपील : लोग कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहें, आपके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में आने-जाने वालों की भीड़ को देखते हुए की अपील, यह संकट की घड़ी है, इस संकट की घड़ी में सभी धैर्य बनाए रखें, घबराए नहीं, पलायन ना करें, आपके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है

जयपुरMar 29, 2020 / 05:39 pm

pushpendra shekhawat

kalraj mishra

राज्यपाल की अपील : लोग कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहें, आपके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में आने-जाने वालों की भीड़ को देखते अपील की है कि लोग कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहें, प्रशासन ने लोगों की ठहरने खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की हुई है। राज्यपाल ने कहा कि यह संकट की घड़ी है, इस संकट की घड़ी में सभी धैर्य बनाए रखें, घबराए नहीं। हमें कोरोना से डरना नहीं है, उससे लडऩा है।
राज्यपाल ने रविवार को प्रदेश वासियों से कहा कि कोराना वैश्विक महामारी के इस समय में आप लोगों का अपने गांव या शहर जाना ठीक नहीं है। आप लोग अपने गांव में जाकर वहां अपने ही लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे। आप लोगों की तकलीफ हम सभी की तकलीफ है। यदि कोई परेशानी है तो हेल्पलाइन्स पर फोन कीजिए, आपको जल्दी ही सहायता पहुंचेगी।
समझाया तो रुके, उन्होंने देश की सेवा की
राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग जो यहां चौमूं में रहकर मजदूरी कर रहे हैं, उनका फोन आया, तो मैंने उन्हें न जाने के लिए समझाया। वे मान गए। उनके रहने और भोजन की व्यवस्था के लिए विधायक से बात की। प्रशासन ने इन लोगों की पूरी व्यवस्था की और वे लोग अब यही हैं। उन्होंने अपने गांव न जाकर अपने गांव व परिवार की रक्षा की है साथ ही देश की सेवा भी की है।

राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दीं
राज्यपाल ने राजस्थान दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कण-कण में साहस और धैर्य समाया हुआ है। हमारे यहां भी कुछ लोग कोरोना से पीडित हैं। हमें इस महारोग को परास्त करना है। एकता और सहयोग की भावना से कोरोना को हराने में हम सभी सफल होंगे।

Hindi News / Jaipur / राज्यपाल की अपील : लोग कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहें, आपके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है

ट्रेंडिंग वीडियो