
kalraj mishra
जयपुर।
राज्यपाल कलराज मिश्र आज चार दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए जयपुर से रवाना हो गए। इस दौरे के तहत उनका आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का कार्यक्रम है। वहीं कल बुधवार को राज्यपाल मिश्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरे के दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के अलावा उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाक़ात करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र 13 अगस्त को जयपुर लौट आएंगे।
Published on:
10 Aug 2021 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
