8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दिसंबर से पहले बदल सकती है बड़ी पर्ची…’, डोटासरा का बड़ा दावा; किरोड़ी लाल को क्यों बताया जीवित सांप?

Rajasthan Politics: सीकर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दिसंबर से पहले भजनलाल सरकार में शामिल कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी और कोई बड़ी बात नहीं कि बड़ी पर्ची भी बदल जाए।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा फिर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने भजनाल सरकार पर सीधा निशाना साधा है। डोटासरा ने सीकर के प्रधानजी का जाव में CPIM सांसद अमराराम के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में दिसंबर से पहले भजनलाल सरकार में शामिल कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी और कोई बड़ी बात नहीं कि बड़ी पर्ची भी बदल जाए। वहीं डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि इनकी भी स्थिति जल्द ही साफ हो जाएगी।

उन्होंने इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा क्यों गले में जीवित सांप को डालकर घूमना चाहते हैं, भाजपा में आपस में जूते बज रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि, 'किरोड़ीलाल मीणा कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लो, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि सरकार का ही एक आदमी उनसे छुटकारा चाहता है, उसे नेतृत्व में विश्वास नहीं है।'

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हो सकता है ‘चिपको आंदोलन’! शाहाबाद के जंगल से 1 लाख पेड़ काटने का क्यों हो रहा विरोध? जानें

तबादलों पर फिर कसा तंज

राजस्थान में IAS-IPS के तबादलों पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनका पांच ट्रांसफर लिस्ट में नाम आया। तीन लिस्ट में नाम आने वाले अधिकारियों की तो गिनती भी नहीं है। कौन आईएएस कहां लग रहा है, पता नहीं। अतिरिक्त चार्ज पर अधिकारी काम कर रहे हैं। बीजेपी वाले बताते नहीं हैं, लेकिन हमें पता है। जब मुख्य पोस्ट के लिए आरपीएस की लिस्ट आती है, तब इन्हें कहना पड़ता है कि कांग्रेस के समय जो अधिकारी लगाए गए, उनसे बेहतर अधिकारी नहीं हैं। बता दें कुछ दिन पहले डोटासरा ने एक ट्विट करके इस मुद्दे को उठाया था।

यह भी पढ़ें : रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा! भजनलाल सरकार ने जांच के लिए बनाई 6 मंत्रियों की कमेटी, जोगाराम पटेल बने संयोजक

एक भी वैकेंसी नहीं निकाली- डोटासरा

कार्यक्रम में भाजपा सरकार की पांच लाख सरकारी नौकरी के वादे पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि सीएम हजारों नौकरी देने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने एक भी वैकेंसी नहीं निकाली, सभी भर्ती पुरानी हैं, जिनकी विज्ञप्तियां भी हमारी निकाली हुई हैं। उन्होंने कहा कि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 9 महीने में एक पैसे का भी काम नहीं किया। आरपीएससी में जो परीक्षा देने या इंटरव्यू देने जा रहा, वह बेईमान, कर्मचारी चयन आयोग बेईमान, परीक्षा में सफल होने वाले भी बेईमान। इस तरह से प्रदेश को बदनाम मत करिए। गड़बड़ी करने वालों को पकड़िए।

'इस सरकार का कोई विजन नहीं'

अंत में डोटासरा ने कहा कि इस सरकार का कोई विजन नहीं है। डोटासरा ने कहा कि ऐसे लोग सत्ता में आए हैं, जो केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं। किसी को बदनाम करने के लिए कितनी भी बड़ी साजिश कर सकते हैं। इन लोगों का एक ही काम है कि कांग्रेस को बदनाम करना। इस कार्यक्रम में सांसद अमराराम, प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक राजेंद्र पारीक एवं जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला सहित कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ‘गोडसे को मानने वाले गांधी के नहीं हो सकते’, गांधी जयंती की छुट्टी रद्द की तो भड़के डोटासरा; BJP को सुनाई खरी-खोटी