19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जयपुर को चार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की सौगात, मिलेगा मोटी फीस से निजात

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय : जयपुर शहर को चार और जिले को मिले 12 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल ( Rajasthan govt english medium school jaipur)  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jul 30, 2019

jaipur news

अब जयपुर को चार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की सौगात, मिलेगा मोटी फीस से निजात

जया गुप्ता /जयपुर. Jaipur News : शहरवासियों के लिए अच्छी खबर। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि से परेशान अभिभावकों को अब शहर में एक से अधिक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल ( English Medium School ) मिलेंगे। राज्य सरकार राजधानी के शहरी क्षेत्र में चार महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।

अभी तक जहां राजधानी में केवल एक स्कूल था, अब बढ़कर चार हो जाएंगे। जयपुर पूर्व-पश्चिम, सांगानेर शहर और झोटवाड़ा शहर ब्लॉक्स में ये स्कूल शुरू किए जाएंगे। वहीं, जिले की बात करें तो करीब 12 इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए जाएंगे। इन स्कूलों से अभिभावकों को पढ़ाई के विकल्प मिलेंगे।


अधिकांश स्कूल शहरी क्षेत्रों में

दरअसल, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasra ) ने पिछले दिनों विधानसभा में 167 ब्लॉक्स में इंग्लिश मीडियम स्कूलों ( Govt English Medium School Jaipur ) की घोषणा की थी। लेकिन ये स्कूल उन ब्लॉक्स में शुरू किए जाएंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल नहीं है।

गौरतलब है करीब पांच वर्ष पूर्व शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े ब्लॉक्स ग्रामीण व जनजातीय क्षेत्रों में मॉडल स्कूल शुरू किए गए थे। पांच वर्षों में 134 मॉडल स्कूल खोले गए। शिक्षा विभाग के प्रदेश में कुल 301 ब्लॉक है। शेष बचे हुए 167 ब्लॉक्स में स्कूल शुरू किए जाएंगे।

सरकार की योजना

राज्य सरकार ने इसी ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रदेश से 33 जिला मुख्यालयों पर एक-एक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना शुरू की थी। ये स्कूल पहली से बारहहवीं कक्षा तक के अंग्रेजी माध्यम ही चलाए जाने की योजना थी। आनन-फानन में स्कूलों का चयन किया गया, स्टॉफ का इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया। जयपुर के मानसरोवर स्थित इलाके में एक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदला गया।

पत्रिका की मुहिम

जयपुर की आबादी अन्य शहरों की तुलना में कहीं अधिक है। 40 लाख की आबादी के बीच एक स्कूल नाकाफी साबित हो रहा था। इसके चलते राजस्थान पत्रिका ने मुहिम शुरू की कि जयपुर को एक से अधिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल दिए जाएं। कम से कम हर ब्लॉक में एक-एक स्कूल हो।

यूं लाई रंग

पत्रिका की मुहिम रंग लाई और शिक्षा राज्यमंत्री ने 167 ऐसे ब्लॉक्स में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की घोषणा की, जहां विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं है। इसका सबसे ज्यादा फायदा जयपुर को होगा।

नए स्कूलों की विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही स्कूलों का चयन किया जाएगा। अगले सत्र से पहले ही स्टॉफ चयन से लेकर किताबों की व्यवस्था पहले ही र ली जाएगी।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की अच्छी प्रतिक्रिया आई है। 167 ब्लॉक्स में जल्द ही स्कूल शुरू किए जाएंगे। कार्ययोजना तैयार कर स्कूलों का चयन व आदि कार्य किए जाएंगे।

- नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा