
J K Lon Hospital Jaipur: बच्चों में होने वाले दुर्लभ रोगों के उपचार के लिए जयपुर के जेकेलोन अस्पताल को भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। जेकेलोन अस्पताल में वर्तमान में दुर्लभ रोग का नोडल सेंटर और जोधपुर एम्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है।
विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शुभ्रा सिंह ने बैठक में कहा कि आर्थिक संसाधनों के अभाव में आमजन बच्चों में होने वाले दुर्लभ रोगों का समुचित उपचार कराने में परेशानी का सामना करते हैं। एसीएस ने दुर्लभ रोगों के उपचार और रिसर्च के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जेनेटिक्स विभाग की स्थापना करने, जन्मजात बीमारियों का पता लगाने के लिए यूनिवर्सल न्यूबोर्न स्क्रीनिंग कार्यक्रम संचालित करने, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज-जिला अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने, चिकित्सा कार्मिकों को समुचित प्रशिक्षण दिलाने और आवश्यक दवाइयों-वैक्सीन की उपलब्धता के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : हेल्थ के लिए बेस्ट है लाल मूली, किसानों के लिए भी है लाभ का सौदा, जानिए इसके 'चमत्कारी' फायदे
बनेगा विशेषज्ञ पैनल
एसीएस ने कहा कि प्रदेश में संभाग स्तर पर कार्यरत चिकित्सकों में से शिशु रोग, न्यूरोलॉजी और फिजियोथैरेपी विभाग के चिकित्सकों का पैनल बनाकर महीने में एक बार मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित मरीजों का उपचार करवाया जाना चाहिए। उन्होंने इस रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए एथिकल कमेटी की स्वीकृति के बाद संबंधित क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशेष योग्यजन निदेशालय के अधिकारियों को मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीडि़त रोगियों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने और जिला पुनर्वास केंद्र में इन मरीजों को उपचार प्रदान करने की संभावना तलाशने को कहा।
Published on:
08 Mar 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
