12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुर्जर नेताओं को मनाने में जुटी सरकार, आईएएस नीरज के पवन सवाई माधोपुर रवाना, इन मंत्रियों की कमेटी संभालेगी कमान

पवन गुर्जरों को जयपुर आने के लिए मध्यस्थता करेंगे...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 08, 2019

gurjar aandolan

जयपुर।

गुर्जर आंदोलनकारियों से बातचीत करने के लिए राज्य सरकार ने तीन मंत्रियों की कमेटी बना दी है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल को वार्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस नीरज के पवन को गुर्जरों से बात करने के लिए सवाई माधोपुर रवाना कर दिया है। पवन गुर्जरों को जयपुर आने के लिए मध्यस्थता करेंगे। वहीं सीएम गहलोत ने गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी हुए फैसला
उधर जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्टर्स को मैसेज भेजा है कि वे जयपुर आगरा हाईवे का उपयोग न करें। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं लेकर आए। और रास्ते में चल रहे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। इससे पहले सीएमओ में एसीएस होम राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में आंदोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। बैठक में डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

पटरी पर बैंसला
किरोड़ी सिंह बैंसला के कूच के आह्वान के बाद गुर्जर समाज अब रेलवे ट्रेक की ओर बढऩे लगा है। कई जगहों पर आंदोलनकारी पटरियों पर पहुंच गए हैं। कोठड़ी गेट पर पटरी उखाडऩे की कोशिश की खबरें भी सामने आ रही हैं। आंदोलन के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रोक दिया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस को रोका गया है। साथ ही बयाना सहित चार-पांच जगहों पर ट्रेनों को रोक लिया गया है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया है। गुर्जर आंदोलन से दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया गया है। रेलवे प्रशासन बराबर ट्रेक के बारे में सूचनाएं ले रहा है।