1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्वेस्ट राजस्थान के तहत बेंगलुरू में रोड़ शो 13 को

— उद्योग मंत्री रावत और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री गर्ग होंगे शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
इन्वेस्ट राजस्थान के तहत बेंगलुरू में रोड़ शो आज

इन्वेस्ट राजस्थान के तहत बेंगलुरू में रोड़ शो आज

जयपुर. जयपुर में 24 और 25 जनवरी को होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ समिट की तैयारियों के तहत के राज्य सरकार की ओर से सोमवार को बेंगलुरू में रोड़ शो होगा। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान राज्य में निवेश करने की मंशा रखने वाले निवेशकों के साथ एमओयू किए जाएंगे। निवेशकों को समिट में आंमत्रित भी किया जाएगा।
सीआईआई के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी रूक्मणि रियार, सीआईआई के कर्नाटक स्टेट काउंसिल चेयरमैन रमेश रामादुरई, वाइस चेयरमैन ज्योति प्रधान समेत विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक और सरकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि सरकार ने प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए सीतापुरा के जेईसीसी में 24 और 25 जनवरी को इन्वेस्ट राजस्थान समिट करने का निर्णय किया है। इसके तहत उद्योग विभाग की ओर से दुबई में आयोजित दुबई एक्सपो में निवेशकों से बातचीत की थी। एक्सपो के दौरान सरकार ने देश—विदेश के निवेशकों के साथ करीब 47 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से अब तक दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद में रोड शो और इन्वेस्टर मीट के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसके बाद अब सरकार बेंगलुरू में भी निवेशकों से बातचीत और निवेश समझौते के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सरकार का दावा है कि इन्वेस्टमेंट समिट में अधिक से अधिक निवेश समझौतों को जमीन पर लाया जाएगा। आगामी दिनों में सरकार के अन्य देशों में भी ऐसे कार्यक्रम करने का विचार है।