19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य हैंडबॉल संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हरीश धनदेव अध्यक्ष, यश प्रताप सचिव बने

सभी 21 पदों पर र्निविरोध संपन्न हुए चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
राज्य हैंडबॉल संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हरीश धनदेव अध्यक्ष, यश प्रताप सचिव बने

राज्य हैंडबॉल संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हरीश धनदेव अध्यक्ष, यश प्रताप सचिव बने

जयपुर। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के सोमवार को जयपुर में राजस्थान खेल अधिनियम-2005 के तहत संपन्न चुनावों में जैसलमेर के हरीश धनदेव अध्यक्ष, जयपुर के यश प्रताप सिंह मानद सचिव तथा टोंक के आरिफ हसन नकवी कोषाध्यक्ष चुने गए। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से खेल अधिकारी श्यामवीर सिंह नाथावत, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ की ओर से महासचिव अरुण कुमार सारस्वत तथा भारतीय हैंडबॉल महासंघ की ओर से संयुक्त सचिव रणधीर सिंह पर्यवेक्षक थे। जबकि चुनाव अधिकारी महेश चंद सैनी थे। इस अवसर पर विधायक जैसलमेर व निवर्तमान अध्यक्ष, राज्य हैंडबॉल संघ रूपाराम धनदे, भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा व राष्ट्रीय कोच शिवाजी सिंधु भी उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी इस प्रकार है: अध्यक्ष : हरीश धनदेव (जैसलमेर), वरिष्ठ उपाध्यक्ष: डा. सर्वेश शरण जोशी (जयपुर), उपाध्यक्ष (छह पद) : मयंक भाटिया (जैसलमेर), श्याम जी पांडे (हनुमानगढ़), विश्वजीत सिंह (भीलवाड़ा), शशि कुमार गौड़ (चुरू), ललित कलाल (बांसवाड़ा), चंद्रभान सिंह सोलंकी (राजसमंद), मानद सचिव: यश प्रताप सिंह (जयपुर), कोषाध्यक्ष: आरिफ हसन नकवी (टोंक), संयुक्त सचिव (छह पद): चंद्रवीर सिंह राजावत (सवाई माधोपुर), देवेंद्र बीठू (बीकानेर), दक्षराज सिंह हाड़ा (बारां), डा. हसबंस लाल गोदारा (श्रीगंगानगर), परमवीर सिंह देवड़ा (सिरोही), लोकेश शर्मा (जयपुर), कार्यकारिणी सदस्य (पांच पद): लाल सिंह राठौड़ (बाड़मेर), निर्बत सिंह राठौड़ (बांसवाड़ा), राकेश राणा (धौलपुर), मानवेंद्र सिंह राघव (अलवर), दिलीप कुमार (भरतपुर)।