
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक रविवार को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह टाउन हॉल में नवनिर्मित म्यूजियम सहित कला-संस्कृति और पर्यटन विभाग के करीब 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। रविवार शाम जवाहर कला केंद्र में हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान सहित होटल और पर्यटन विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस दौरान गहलोत ने कहा कि पुरानी विधानसभा में म्यूजियम बनने से पर्यटन विकास को और बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, गहलोत ने कहा कि कोटा में चंबल रिवर फंड विश्व स्तर पर चर्चा में आया है, अब कोटा में देश-विदेश पर्यटक आए हैं। गहलोत ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमने कोई कमी नहीं रखी है आज पर्यटन के मामले में राजस्थान देश में सिरमौर बना हुआ है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं की आज देश ही नहीं विदेशों में चर्चा है। राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर सामने आया है, चिरंजीवी योजना, राइट टू हेल्थ, सोशल सिक्योरिटी, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे फैसले लिए हैं जिनका अब दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। राजस्थान की आर्थिक विकास दर अच्छी है, हम आंध्र प्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर हैं।
सड़कों के मामले में राजस्थान अव्वल
गहलोत ने कहा कि सड़कों के मामले में राजस्थान आज देश में अव्वल है। प्रदेश में डेढ़ लाख किलोमीटर की सड़कें बन रही है। जिनमें नेशनल, स्टेट हाईवे और मेगा हाइवे भी शामिल हैं, राजस्थान आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि देश-प्रदेश में भाईचारे, सद्भाव और शांति का माहौल रहना चाहिए और अमीरी और गरीबी के बीच खाई नहीं बढ़नी चाहिए। इसी सोच के साथ हमने अपना पांचवा बजट पेश किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने मिशन 2030 को लेकर होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुड़े लोगों ने भी सुझाव लिए।
Published on:
01 Oct 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
