
ashok gehlot
जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि उसकी नीतियों और इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल से प्रदेश में निवेश बढ़ा है और और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुशल वित्तीय प्रबंधन हुआ है। राजस्थान देश का मॉडल राज्य बन गया है। गहलोत सोमवार को जोधपुर के बासनी में मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जगशांति ऑडिटोरियम और लता रमेश पारेख स्किल डवलपमेंट सेंटर के लोकार्पण समारोह में कहा कि उन्होंने यहां एंटरप्रेन्योर "लोगो" का भी अनावरण किया।
सीएम गहलोत ने कहा कि 11.04 प्रतिशत जीडीपी विकास दर के साथ राजस्थान का उत्तर भारत में पहला और देश में दूसरा स्थान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा और सराहना हो रही है। देश में पहली बार स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) अधिनियम, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी, महंगाई राहत कैम्प, ओपीएस बहाली, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, गिग श्रमिक कल्याण फंड, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक समेत अन्य योजनाओं से आम आदमी को राहत मिली है। भविष्य में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने मिलकर पांच साल में राजस्थान की प्रगति को कई गुना बढ़ाया है। अब इसे 10 गुना बढ़ाने और राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का सिरमौर बनाने की दिशा में मिशन-2030 शुरू किया गया है। राज्य सरकार एक करोड़ लोगों से सुझाव और सलाह लेकर विजन 2030 डॉक्यूमेंट जारी करेगी। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उद्यमियों सहित प्रदेशवासियों से उन्नत और खुशहाल राजस्थान के लिए बहुमूल्य सुझाव-विचार देने का आह्वान किया। इसके लिए वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in के जरिए सुझाव दिए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब जोधपुर में ट्रेनों से पानी लाया जाता था, वहीं आज जोधपुर में आधुनिक विकास हो रहा है। देश के सभी प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान शहर में संचालित हो रहे हैं। राजीव गांधी फिनटेक इंस्टीट्यूट और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से युवाओं के सपने साकार होंगे। अब जोधपुर में गैस पाइपलाइन भी बिछनी शुरू हो गई है, जिससे हर घर में एलपीजी की आपूर्ति सुरक्षित और निर्बाध रूप से होगी।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त जगशांति ऑडिटोरियम से उद्यमियों को अपने सेमिनार और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में आसानी होगी। वहीं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य हस्ती पेट्रोकेमिकल एंड शिपिंग लि. के रुचिर पारेख द्वारा लता रमेश पारेख स्किल डवलपमेंट सेंटर के निर्माण उद्यमियों और कर्मचारियों को उच्च प्रशिक्षण प्रदान करेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जगशांति ऑडिटोरियम और स्किल सेंटर बनाने में विशेष योगदान देने वाले 29 उद्यमियों को सम्मानित किया। जोशी ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सोनी सहित कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई।
जोशी ने कहा कि मारवाड़ के लोगों ने देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां के लोग नॉर्थ-ईस्ट में भी अपनी खास पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत के विकास विजन ने राजस्थान को नई दिशा दी है। प्रदेश नवाचार की दिशा में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने प्रदेशवासियों से पूरी निष्ठा के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने में अधिकतम भागीदारी एवं समर्पित भूमिका निभाने का आह्वान किया।
Published on:
28 Aug 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
