21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियमानुसार सरकार नहीं कर सकती थी तबादले, फिर भी सरप्लस मानकर रोक लिया वेतन

दो महीने से वेतन को तरसते रहे राज्य के जनजाति उप क्षेत्रों के स्वास्थ्य कार्मिक अब इन क्षेत्र के चिकित्सा कार्मिकों से मांगे विकल्प पत्र

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Nov 04, 2022

doctors_in_icu.jpg

Gujarat: Rescued after being buried alive by parents, newborn girl dies

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक भूल जनजाति उप क्षेत्र के कार्मिकों पर भारी पड़ गई। नियमानुसार इन क्षेत्रों के कार्मिकों का दूसरे जिलों में तबादला नहीं हो सकता था, लेकिन विभाग ने इस क्षेत्र के जिलों के करीब 200 स्वास्थ्य कार्मिकों को भी सरप्लस मानकर इनका वेतन रोक लिया। दिवाली के त्योहार पर करीब दो महीने वेतन को तरसने के बाद अब विभाग को सुध आई है और इन कार्मिकों से विकल्प पत्र मांगे गए हैं।

चिकित्सा विभाग ने जनजाति उप क्षेत्र (टीएसपी) में सरप्लस चल रहे नर्सेज व अन्य कार्मिकों से नॉन टीएसपी क्षेत्रों में तबादले के विकल्प पत्र मांगे हैं। इसके लिए बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, राजसमंद, और चित्तौड़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन इलाकों के 200 से अधिक कार्मिकों को पिछले कुछ माह से वेतन मिलने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ये विकल्प पत्र मांगे गए हैं।

131 चिकित्सकों के तबादले

चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर 131 चिकित्सकों के तबादले किए हैं। इनमें एपीओ चल रहे और सीनियर रेजिडेंटशिप के बाद वाले चिकित्सक भी शामिल हैं।

राज्य में कोविड के 50 नए संक्रमित

राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 50 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वधिक 14 जोधपुर जिले के हैं। इसके अलावा 11 अजमेर, 8 जयपुर, 4 बीकानेर, 3 अलवर, 2 कोटा, 2 सीकर सहित 1-1 बाड़मेर-भरतपुर-हनुमानगढ़-पाली-प्रतापगढ़-टोंक जिले का है। 24 घंटे के दौरान 6122 जांचों पर संक्रमण दर 0.81 रही और 41 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.23 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1314581, कुल मृतक 9646 और शेष एक्टिव केस अब 370 हैं।

---

प्रदेश में अब तक

नमूने लिए 21143434

कुल पॉजिटिव 1314581

रिकवर एवं डिस्चार्ज 1304565

कुल मौत 9646