20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Heatwave : फलोदी में हालात ऐसे कि बिना आंच पक रहे चावल, आठ साल बाद पारा पहुंचा 50 डिग्री

फलोदी में भीषण गर्मी की अधिकता इतनी अधिक रही कि शाम पांच बजे धूप में रखे चावल आधा घंटे में ही उबल कर पक गए।

2 min read
Google source verification
Phalodi temperature 50°C

Rajasthan Heatwave : राजस्थान में नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया। गर्मी की तीव्रता इससे भी मापी जा सकती है कि फलोदी में बिना आंच के खुले में रखे चावल आधे घंटे में ही पक गए। फलोदी जिले में शनिवार को पारा 50 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, हीटवेव से मौतों को सिलसिला भी जारी है। अजमेर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। पारे के चरम पर पहुंचने की आशंका के बीच राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिला कलक्टर और अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। तेज गर्मी होने के बाद अस्पतालों में अब तक हीट स्ट्रोक के 2243 रोगी पहुंच चुके हैं। फलोदी के बाद बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री और जैसलमेर में 48 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र की मानें तो आने वाले दिनों में हीटवेव का असर तेज होगा। राज्य में एक से दो डिग्री तक पारा और बढ़ेगा। 29 मई से पूर्वी राजस्थान में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में पारे में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

2016 के बाद फिर पारा पहुंचा 50 डिग्री

गौरतलब है कि मई में ही आठ साल बाद एक बार फिर फलोदी का पारा 50 डिग्री पहुंचा है। इससे पहले 19 मई 2016 को फलोदी 51 डिग्री के साथ विश्व के सबसे गर्म शहर के तौर पर सुर्खियों में आया था और इसी के चलते दो साल पहले यहां थर्मामीटर का स्टेच्यु भी स्थापित किया गया था, जो लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रेकाॅर्ड में दर्ज है।

30 मिनट में ही चावल उबले

फलोदी में भीषण गर्मी की अधिकता इतनी अधिक रही कि शाम पांच बजे धूप में रखे चावल आधा घंटे में ही उबल कर पक गए। ऐसे में भीषण गर्मी के ऐसे हालात में जनजीवन की सुरक्षा स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज बन गई है।

चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

फलोदी जिला कलक्टर हरजीलाल अटल ने कहा कि फलोदी जिला क्षेत्र में 50 डिग्री पारा पहुंच चुका है। ऐसे में आमजन को गर्मी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और एम्बुलेंस को अलर्ट मोड किया गया है। आमजन से गर्मी से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: सट्टा बाजार वाले फलोदी में तापमान ने मारी हाफ सेंचुरी, रहा दुनिया का दूसरा सबसे गर्म शहर, जानें आपके जिले का हाल