
Rajasthan Heavy Rain Alert: जयपुर। सावन मास में बरस रहे मेघ लोगों को सुकून पहुंचा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान में बारिश का दौर आज से एक बार फिर तेज हो गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी आज राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
राजस्थान में शुक्रवार को राजधानी सहित कई जिलों में बरसात के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई। इससे लोगों को ठंडक का एहसास हुआ और उमस-गर्मी से राहत मिली। जयपुर में शाम पांच बजे तक 36 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर दिनभर चलता रहा। जयपुर में शनिवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलवर, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अलवर में 43, पिलानी में 26.1, झालावाड़ के पिड़ावा में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अजमेर के अराई में 27 एमएम, अलवर के रामगढ़ में 55 एमएम, मालाखेड़ा में 42 एमएम, कोटकासिम में 55 एमएम, मंडावर में 72 एमएम, बांसवाड़ा के घाटोल में 30 एमएम, भूंगड़ा में 18 एमएम, बीकानेर के खाजूवाला में 30 एमएम, नागौर के परबतसर में 34 एमएम, गंगानगर के चूणावध में 28 एमएम, झालावाड़ के पिरावा में 60 एमएम, जयपुर के कोटपूतली में 42 एमएम, फागी में 33 एमएम, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 52 एमएम और धरियावद में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई।
10 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट : बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक।
येलो अलर्ट: अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर।
11 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट: बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक।
येलो अलर्ट: अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर।
12 अगस्त
येलो अलर्ट: बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और श्रीगंगानगर।
13 अगस्त
येलो अलर्ट: बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, जोधपुर और श्रीगंगानगर।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर है। मानसून टुफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है। इससे पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, और भरतपुर संभागों में अगले 5-7 दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग ने आज से 13 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Aug 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
