Rajasthan heavy rain alert 8 से 10 जुलाई के बीच राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी, अतिभारी और कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है। भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 8 से 10 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। इसी तरह 9 जुलाई को कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की कमी होने तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पेड़ और खंभे गिरे, आवागमन रहा बाधित
दौसा के सिकराय में 132 एमएम बारिश हुई है। वहीं अलवर जिले के राजगढ़, करौली जिले के टोड़ाभीम, दौसा जिले के महवा, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान अलवर, दौसा जिलों में तूफानी हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया है। अलवर के सकट कस्बे से खबर है कि यहां तेज हवा आई बारिश के दौरान कई बड़े पेड़ टूट कर गिर गए। खेतों में पानी भर गया जिससे किसानों की बाजरे की फसल खराब हो गई। छोटी बाड़ी क्षेत्र में बिजली के खंभे गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। जैसया की ढाणी जाने वाले मार्ग पर एक पीपल का पेड़ गिर गया। सरपंच प्रतिनिधि फूल चंद सैनी ने बताया कि तूफानी बारिश से आवागमन बाधित हुआ। कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
पांचना बांध पर दर्ज की गई 55 एमएम बारिश
इसी तरह करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार रात झमाझम बारिश हुई। इस दौरान जिले में सबसे अधिक 120 एमएम बारिश टोडाभीम क्षेत्र में दर्ज की गई। जबकि करौली जिला मुख्यालय पर 52 एमएम और पांचना बांध पर 55 एमएम बारिश हुई। टोडाभीम में भारी बारिश के चलते क्षेत्र के खेत लबालब हो गए। करौली में कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव का असर आवागमन पर भी नजर आया। दौसा जिले में बीती देर रात तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस दौरान करीब 2 घंटे तक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के चलते कई जगह पेड़, टिनशैड, होर्डिंग्स, बिजली के पोल गिर गए। इससे बिजली भी गुल हो गई। मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह सड़कें दरियां बन गई। देर रात हुई बारिश के कारण सुबह तक सड़कों पर जलभराव रहा जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह घर-दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। बांदीकुई सहित आसपास के क्षेत्र में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई।