14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘माननीयों’ के लिए 18 माह में तैयार होगा आधुनिक क्लब

Rajasthan Housing Board जयपुर। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की तर्ज पर ही राजस्थान में भी विधायकों के लिए बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान 18 माह में बनकर तैयार होगा। Constitution Club of Rajasthan इस पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका शिलान्यास कर दिया है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तैयार करवाए जा रहा यह क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
'माननीयों' के लिए 18 माह में तैयार होगा आधुनिक क्लब

'माननीयों' के लिए 18 माह में तैयार होगा आधुनिक क्लब

Rajasthan Housing Board जयपुर। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की तर्ज पर ही राजस्थान में भी विधायकों के लिए बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान 18 माह में बनकर तैयार होगा। Constitution Club of Rajasthan इस पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका शिलान्यास कर दिया है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तैयार करवाए जा रहा यह क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि यह क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया जाएगा। इस क्लब का निर्मित क्षेत्रफल 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट होगा। इस क्लब के निर्माण पर 80 करोड रूपए की राशि व्यय होगी। इस क्लब के निर्माण की समय सीमा 18 माह निर्धारित की गई है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा यह क्लब
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से बनाये जाने वाला यह क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एण्ड कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एण्ड टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने हेतु गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया गया है। इस क्लब का डिजाईन आर्किटेक्ट श्री ज्ञानेंद्र शेखावत द्वारा तैयार किया गया है।

बनेगा पहला प्रदेश
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिये कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान बनाये जाने की घोषणा की गई थी। यह क्लब बनाकर राजस्थान देशभर में पहला प्रदेश बन जाएगा, जहां विधायकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लब होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग