
हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर नियुक्ति जल्द, परीक्षा देने पहुंचे 40182 अभ्यर्थी
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल में जल्द ही 258 पदों पर नए कार्मिक नियुक्त होंगे। मंडल इन पदों पर चुनाव आचार संहिता से पहले ही नियुक्ति देने में जुटा हुआ है। मंडल की ओर से चार चरणों में सीधी भर्ती परीक्षा ली गई, जिसमें 66.97 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के चारों चरणों में 59 हजार 996 परीक्षार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। अब मंडल प्रशासन इनके रिजल्ट जारी करने में जुट गया है। मंडल अधिकारियों की मानें तो एक—दो सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद सफल परीक्षार्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू होगी, यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता से पहले पूरी कर ली जाएगी।
आखिरी चरण में बैठे सबसे अधिक
सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के चौथे और आखिरी दिन दोनों पारियों को 72.10 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। चौथे दिन के लिए 7 हजार 23 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 5 हज़ार 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के चौथे दिन पहली पारी के लिए 26 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार 888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 19 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार 145 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न
आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि 258 विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक हो गई है। इसके लिए 59 हजार 996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे, जिसमें 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।
Published on:
12 Sept 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
