scriptहाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास | RAJASTHAN HOUSING BOARD HOUSING SCHEME JAIPUR | Patrika News
जयपुर

हाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) प्रताप नगर, सेक्टर 8 आवासीय योजना (housing scheme) और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) के तहत 2558 फ्लैट्स बनाएगा। इसके साथ ही कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट के रूप में 300 फ्लैट बनाए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड के संचालन मंडल की बुधवार को मंडल अध्यक्ष शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई 247वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जयपुरAug 04, 2021 / 09:04 pm

Girraj Sharma

हाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास

हाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास

हाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास
— राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 247वीं बोर्ड बैठक
— प्रतापनगर में कोचिंग हब के पास बनेंगे 300 स्टूडियो अपार्टमेंट

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) प्रताप नगर, सेक्टर 8 आवासीय योजना (housing scheme) और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) के तहत 2558 फ्लैट्स बनाएगा। इसके साथ ही कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट के रूप में 300 फ्लैट बनाए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड के संचालन मंडल की बुधवार को मंडल अध्यक्ष शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई 247वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में मंडल में संविदा पर 22 जेईन (सिविल) संविदा पर भर्ती करने, मंडल के वृत्त व खंड कार्यालयों के पुर्नगठन सहित कई निर्णय लिए गए।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में सेक्टर-8 प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 177 फ्लैट और एलआईजी के 130 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 11 हजार और 11 लाख 11 हजार रहेगी। इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही सेक्टर 26, प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 726 और एलआईजी के 620 फ्लैट सहित कुल 1346 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 65 हजार और 11 लाख 10 हजार रहेगी। भिवाड़ी के अरावली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही 808 फ्लैट बनेंगे। इनमें ईडब्लूएस के 536 और एलाईजी के 272 फ्लैट बनेंगे। इनकी कीमत क्रमशः 7 लाख 1 हजार और 10 लाख 42 हजार रहेगी। जयपुर में बनने वाले फ्लैट जी+12 और भिवाड़ी के फ्लैट जी+3 होंगे।
कोचिंग हब के पास बनेंगे स्टूडियो अपार्टमेंट
उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे कोचिंग हब के पास सेक्टर-8 में 300 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। एक अपार्टमेंट 425 वर्ग फीट में निर्मित किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रूपये रखी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / हाउसिंग बोर्ड जयपुर व भिवाड़ी में बनाएगा 2558 आवास

ट्रेंडिंग वीडियो