
Rajasthan Housing Board लॉन्च की विशिष्ट पंजीकरण योजना
Rajasthan Housing Board लॉन्च की विशिष्ट पंजीकरण योजना
— जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में बनेंगे 356 स्वतंत्र आवास
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) लॉन्च की विशिष्ट पंजीकरण योजना ने अपने कार्मिकों के लिए 5 शहरों में स्वतंत्र आवास के लिए विशिष्ट पंजीकरण योजना लॉन्च (Rajasthan Housing Board Housing scheme launch) की है। जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में 356 स्वतंत्र आवास बनेंगे। इसके लिए 25 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने मंगलवार को मण्डल मुख्यालय में मण्डल कार्मिकों के लिए 5 शहरों में विशिष्ट पंजीकरण योजना लॉन्च की।
आवासन आयुक्त ने बताया कि मण्डल कार्मिकों के लिये पंजीकरण योजना 15 वर्ष बाद लॉंच की गई है। इन योजनाओं में केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बडली आवासीय योजना, जोधपुर में उच्च आय वर्ग के 25, मध्यम आय वर्ग ब के 42 तथा मध्यम आय वर्ग अ के 45 आवास बनेंगे। मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर में उच्च आय वर्ग के 4 तथा मध्यम आय वर्ग ब के 8 आवास बनेंगे। अरावली विहार, भिवाडी में उच्च आय वर्ग के 9 आवास बनेंगे। पटेल नगर एक्सटेंशन योजना, भीलवाडा में उच्च आय वर्ग के 56, मध्यम आय वर्ग ब के 57 तथा मध्यम आय वर्ग अ के 26 आवास बनेंगे। मानपुर आवासीय योजना, आबू रोड में उच्च आय वर्ग के 39, मध्यम आय वर्ग ब के 28 तथा मध्यम आय वर्ग अ के 17 आवास बनेंगे।
Published on:
12 Oct 2021 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
