19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर को भाए चौपाटियों के चटकारे, 3 माह में पहुंचे 4 लाख लोग

यूरोपीयन शहरों के तर्ज पर राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में शुरू की गई जयपुर चौपाटियां लोगों को खास रास आई। Rajasthan Housing Board Chowpatty केवल तीन माह में ही प्रताप नगर और मानसरोवर स्थित जयपुर चौपाटियों पर चस्कारें लेने के लिए करीब 4 लाख लोग पहुंचे। Jaipur Chowpatties इससे सिर्फ टिकट से ही राजस्थान आवासन मंडल को तीन माह में करीब 40 लाख रुपस की कमाई हो गई।

2 min read
Google source verification
जयपुर को भाए चौपाटियों के चटकारे, 3 माह में पहुंचे 4 लाख लोग

जयपुर को भाए चौपाटियों के चटकारे, 3 माह में पहुंचे 4 लाख लोग

जयपुर। यूरोपीयन शहरों के तर्ज पर राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में शुरू की गई जयपुर चौपाटियां लोगों को खास रास आई। Rajasthan Housing Board Chowpatty केवल तीन माह में ही प्रताप नगर और मानसरोवर स्थित जयपुर चौपाटियों पर चस्कारें लेने के लिए करीब 4 लाख लोग पहुंचे। Jaipur Chowpatties इससे सिर्फ टिकट से ही राजस्थान आवासन मंडल को तीन माह में करीब 40 लाख रुपस की कमाई हो गई। इससे उत्साहित आवासन मंडल ने अब यहां सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी कर ली है, साथ ही लाइव बैंड प्रस्तुति को भी नियमित कर दिया गया है।

राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से प्रताप नगर और मानसरोवर में एक नवम्बर से जयपुर चौपाटियां शुरू की गई। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इन चौपाटियों पर लोगों को भांति-भांति के लजीज व्यंजन एक जगह मिल रहे है। ये चौपाटियां जयपुर को नई पहचान देने के साथ ही पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रही है। प्रताप नगर चौपाटी पर पिछले तीन माह में दो लाख 16 हजार 450 लोग पहुंचे है, वहीं मानसरोवार चौपाटी पर एक लाख 83 हजार 436 लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया है। इससे मंडल को भी 39.99 लाख रुपए की कमाई हुई है। अब मंडल यहां विज्ञापन से अतिरिक्ति आय भी शुरू करेगा। यहां लगी 3 एलइडी स्क्रीन पर विज्ञापन भी किया जाएगा।

प्रताप नगर चौपाटी
प्रताप नगर, सेक्टर-23 में हल्दीघाटी मार्ग पर स्थित 3 हजार 780 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की गई है। इसके साथ ही लगभग 0.7 कि.मी. लम्बाई में चौपाटी से लगती हुई सर्विस रोड पर प्रताप एवेन्यू विकसित किया गया है। यहां 28 दुकानें है।

मानसरोवर चौपाटी
मानसरोवर चौपाटी द्वारकादास उद्यान के समीप द्वारकादास मार्ग पर 2 हजार 436 वर्ग मीटर के भूखण्ड पर विकसित की गई है। यहां 22 दुकानें है।

कहां कितने पहुंचे लोग

प्रतापनगर जयपुर चौपाटी
नवम्बर 2021 — 86,450
दिसम्बर 2021 — 72,500
जनवरी 2022 अब तक — 57,500

मानसरोवर चौपाटी
नवम्बर 2021 — 69,564
दिसम्बर 2021 — 74,473
जनवरी 2022 अब तक — 39,399